रणदीप हुड्डा अपनी पत्नी लिन लैशराम के साथ लालबागचा राजा के पांडाल में पहुंचे थे। यहां बॉलीवुड के इस स्टार कपल ने किसी वीआईपी लाइन नहीं बल्कि आम लाइन में खड़े होकर दर्शन किए और बप्पा का आर्शीवाद लिया। अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
http://dlvr.it/TDDKbD

