जापान में कई दिनों से शानशान तूफान का तांडव जारी है। आज भी जापान के कई इलाकों में तूफान के कारण मूसलाधार बारिश होने की सूचना है। इससे जगह-जगह पानी भर गया है। सड़कों पर लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है। अब तक 6 लोगों की मौत हुई है।
http://dlvr.it/TCdNzq

