करण जौहर के चर्चित सेलिब्रिटी चैट शो कॉफी विद करण के अगले सीजन यानी सीजन 9 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। लेकिन, इस बीच डायरेक्टर ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिससे उनके फैंस निराश हो सकते हैं। करण ने बताया कि इस साल कॉफी विद करण का नया सीजन नहीं आएगा।
http://dlvr.it/T8kTBg

