रेणुकास्वामी हत्या मामले को लेकर नई अपडेट सामने आई है। बेंगलुरू अदालत ने कन्नड़ फिल्म अभिनेता दर्शन थुगुदीपा को रिमांड में रखने की मंजूरी दे दी है। वहीं दर्शन थुगुदीपा को उनके साथियों विनय, प्रदोष और धनराज संग 4 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज है। एक्टर की मुश्किलें दिन ब दिन बढ़ती जा रही है।
http://dlvr.it/T8fGTY

