'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'गुम है किसी के प्यार में' और 'अनुपमा' में कई बार लव ट्रायंगल को लेकर हंगामा हो चुका है। वहीं इन टीवी सीरियरल के अलावा भी कई ऐसे शो है जिनमें लव ट्रायंगल देखने को मिला है। शो के मेकर्स किरदारों के बीच लव केमिस्ट्री से टीआरपी बढ़ाना बखूबी जानते हैं।
http://dlvr.it/T30ZTs

