'बिग बॉस' का 17वां सीजन अब अपने अंतिम चरण में हैं। कंटेस्टेंट जीतने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान उनके परिवार वाले भी लगे हुए हैं। शो के बाहर भी अंकिता और मन्नारा की लड़ाई देखने को मिल रही है। अब मन्नारा की बहन मिताली ने अंकिता की कलास लगाई है।
http://dlvr.it/T1ryV1

