धर्मेंद्र के घर में हाल ही में उनके पोते यानी की सनी देओल के बेटे करण की शादी बेहद ही धीमधाम से हुई है। इस शादी में पूरा देओल परिवार जश्न में डूबा नजर आया था। वहीं अब देओल परिवार में एक बार फिर से शहनाई बजने जा रही है। जानिए कौन हैं वो सदस्य जिसकी इस परिवार से बिदाई होने वाली है।
http://dlvr.it/T1v7ZL

