अंकिता लोखंडे जबसे `बिग बॉस' के घर में गई हैं, उन्हें कई बार दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए देखा गया है। इसको लेकर कई बार उनकी सास ये तक कह चुकी है कि वो ऐसा सिर्फ सिमपेथी हासिल करने के लिए कर रही है। इसी बीच अंकिता को सुशांत की बहन ने सपोर्ट किया है।
http://dlvr.it/T1SG7F

