बीता हफ्ता मुनाफावसूली का जोर रहने से सेंसेक्स के लिए 376.79 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की गिरावट लेकर आया। देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से तीन का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 70,312.7 करोड़ रुपये बढ़ गया। वहीं, सात कंपनियों का संयुक्त रूप से घाटा 68,783.2 करोड़ रुपये रहा।
http://dlvr.it/T0XqsL

