कई बार ऐसा भी होता है कि जब जियो फाइबर कनेक्शन के लिए कंपनी के लोग आते हैं तो वो खुद से एक नॉर्मल पासवर्ड सेट कर देते हैं और यह पासवर्ड काफी आसान होते हैं जिससे इन्हें कोई भी पता कर सकता है। इससे आपकी प्राइवेसी को भी खतरा होता है।
http://dlvr.it/SnlQmH

