बिहार के छपरा में एक ऐसा विवाह हुआ है जिसकी चर्चा पूरे जिले में है। सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में जयमाला का कार्यक्रम हुआ लेकिन मामला देर रात कन्या निरीक्षण की रस्म के बाद बिगड़ गया। दुल्हन की छोटी बहन चुपके से छत पर चढ़ गई और छत से ही दूल्हे राजा को मोबाइल से फोन कर दिया।
http://dlvr.it/SnVsnD

